सब साक्षर मुहिम के तहत ग्रामीण अंचल में बच्चों का जीवन बदल रही एनसीएल



सोनभद्र के 50 विद्यालयों में कंपनी ने किया स्मार्ट क्लास का प्रबंध

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सब साक्षर मुहिम के तहत आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध करा रही है ।  कंपनी के प्रयासों से ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं जीवन में कुछ बेहतर करने का आत्मविश्वास भी मिल रहा है । कंपनी ने सीएसआर के तहत सोनभद्र जिले के म्योरपुर, नागवा, रॉबर्टसगंज विकासखंडों में सरकार द्वारा संचालित कुल 50 प्राथमिक विद्यालयों में 67 लाख में स्मार्ट क्लास की स्थापना की है। स्मार्ट क्लास की मदद से बच्चों को सभी विषयों को बेहतर ढंग से सीखने में मदद मिलेगी एवं परीक्षा के परिणाम भी बेहतर होंगे। कंपनी के इस प्रोजेक्ट की मदद से सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सभी विषय आधुनिक एवं रोचक ढंग से पढ़ाये जा रहे हैं ।  छवियों और वीडियो के उपयोग के चलते बच्चों को विषयों को समझने में आसानी होती है तथा अधिक से अधिक छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है। गौरतलब है कि एनसीएल सब साक्षर मुहिम के तहत विद्यालयों का निर्माण, मरम्मत, पुस्तकालय की स्थापना, आधारभूत ढांचे की व्यवस्था, एनसीएल के विद्यालयों में स्थानीय बच्चों को शिक्षण शुल्क की मदद  जैसे अनेक कार्य कर रही है।