माड़ा पुलिस ने सूदखोर पर की कार्यवाही



ढ़ाई लाख के कर्ज में 2 लाख 70  हजार ले चुका था सूदखोर, चेक बाउंस कराकर लगातार दे रहा था मुकदमें की धमकी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सरकार द्वारा सूदखोर पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब जिले में भी सूदखोरी से परेशान लोग खुलकर अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच रहे हैं। बीते 1 माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सूदखोरी के मामले प्रकाश में आए हैं। ताजा मामला जिले के माड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सूदखोर ने 5प्रतिशत ब्याज पर पैसे वापस लेकर भी पीड़ित की जमीन तक लिखवा ली। अब पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया है और इसके द्वारा अन्य लोगों को भी सूद पर पैसे देने के बदले परेशान करने की जांच की जा रही है।

क्या था पूरा मामला : जानकारी अनुसार सूदखोरी से परेशान फरियादी अंगद प्रसाद शाह पिता लालेप्रसाद शाह उम्र 35 वर्ष निवासी खटखरी थाना बैढन ने बीते दिन माड़ा थाने में तहरीर दी कि उसने 15 सितंबर 2019 में माड़ा थाना के बन्धौरा चौकी अंतर्गत गड़ाखाड़ निवासी राधेश्याम सोनी से ढाई लाख रुपए 5प्रतिशत ब्याज को लिए थे। जिसके एवज में उसने मूलधन व ब्याज समेत उसे 2 लाख 70 हजार चुका भी दिए, परंतु फिर भी राधेश्याम सोनी द्वारा उसके 9 चेक बाउंस कराकर लगातार मुकदमे की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सूदखोर राधेश्याम ने स्टांप पेपर में उसकी जमीन भी लिख वाली है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन, सूदखोरी के उन्मूलन हेतु जिले के नोडल अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा फरियादी की तहरीर पर आरोपी राधेश्याम सोनी निवासी ग्राम गड़ाखाड़ थाना माड़ा को अपराध क्रमांक 34/22 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।