ठेला व फुटपाथी दुकानदारों को हटाये जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढन के अंतरराज्यीय बस स्टैंड बैढन के आस - पास नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 के   तहत विगत माह नगर निगम प्रशासन द्वारा हटाकर ठेला तथा फुटपाथी व्यापारियों को स्थान देकर सुव्यस्थित किया गया था जिस कारण उनकी रोजी रोटी प्रभावित होने से भूखे मरने की कगार पर पहुंच गये हैं।  विगत दिवस जिले के कांग्रेस नेता अरविंद सिंह चंदेल से  मिलकर लोगो ने अपनी अपनी व्यथा सुनायी और उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 के नाम पर केवल गरीबों को परेशान कर रोजी रोटी से खेला जा रहा है ।

आज नगर निगम द्वारा फुटपाथी व ठेला दुकानदारो को हटाने जाने के विरोध में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के नेतृत्व में शहर भर में फुटपाथ एवं ठेला दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर कांग्रेस नेता रामअशोक शर्मा, रूपेश पाण्डेय, अनिल सिंह, रामनिवास तिवारी सहित अन्य नेता व कोतवाली पुलिस के स्टाप व फुटपाथी व ठेला दुकानदार भारी संख्या में इस विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौपने में मौजूद रहे ।