सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य में लाएं गति: सांसद



जिले में कोविड बचाव एवं रोकथाम के लिए समुचित तैयारियां की जायें 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाई जाय तथा एक सप्ताह के अंदर हुई प्रगति की जानकारी मुझे स्वयं एवं सम्मानित जन-प्रतिनिधियों को भी दिया जाना सुनिश्चित करें तथा कोविड-19 कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के रोकथाम हेतु समुचित व्यावस्थात सुनिश्चित किया जाय, उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वजय एवं अनुश्रवण (दिशा) की बैठक के दौरान सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक के द्वारा दिया गया । 

   विदित हो कि सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक के अध्यक्षता में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लूस वैश्य, चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक ी सुभाष रामचरित्र वर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, वन मण्डल अधिकारी मधु व्हीज. राज, जिला भाजपा अध्यगक्ष वीरेन्द्र गोयल के गरिमामय उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक के प्रारंभ में जिला पंचायत मुख्य  कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा उपस्थित सदस्यों  का स्वागत करते हुए पूर्व बैठक के एजेण्डा् बिन्दु्ओं में लिये गये निणर्य के पालन प्रतिवेदन के संबंध में अवगत कराया गया तत्पश्चात आज के बैठक में निर्धारित एजेण्डो के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये । जिसमें सांसद श्रीमती पाठक के द्वारा कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात् कहा कि रोको-टोको अभियान के साथ-साथ जिला चिकित्सामलय सह ट्रामा सेंटर सहित चिन्हित किये गये कोविड केयर सेंटरों में समुचित व्येवस्थाएं कराई जाय । उन्होने सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे रोड निर्माण के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन माह के दौरान बहुत ही कम कार्य की प्रगति हुई है जो असंतोषजनक है । संबंधित विभाग के अधिकारी संविदाकार कार्य में गति लाये तथा गोपद नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करें । ओड़गडी से मोरवा सर्किट हाउस तक का सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करें साथ ही भी निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर किये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी मुझे एवं सम्मोनित जन-प्रतिनिधियों को भी दिया जाना सुनिश्चित करें । उन्होने धान-उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि उपार्जन केन्दों पर किसानों के धान की खरीदी सुगमता पूर्व की जाय उन्होने यह भी निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों  पर वारदानों की कमी न हो साथ ही प्रधानमंत्री स्वीनिध योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रान्त र्गत हितग्राहियों को दिये गये लाभ की जानकारी प्राप्त करने के पश्चाधत निर्देश दिये कि योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करें । वहीं जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्धारित समय एवं लक्ष्य के अनुसार घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्धह कराया जाना सुनिश्चित करें । उन्होने जल निगम के तहत वृहद पेयजल योजना में किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिये कि इस कार्य में भी प्रगति ली जाय । सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कुपोषित तथा अनुकुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य  परीक्षण करते हुए शत-प्रतिशत  सुधार की कार्यवाही करें । साथ ही विद्युतीकरण से जो सौभाग्य योजना के तहत जो मजरे टोले छूट गये है उनमें विद्युतीकरण हेतु आवश्ययक पहल करने का निर्देश दिये  । वहीं प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति एवं पात्र हितग्राहियों को दिये गये लाभ की जानकारी ली गई । बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीना के द्वारा कोविड-19 व्यंवस्था  के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि जिला चिकित्साालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में 150 आक्सीजन सर्पोटेड बेड, पूराने जिला चिकित्सालय बैढ़न में 100 आक्सी जन सर्पोटेड, एन.टी.पी.सी. हास्पिटल में 80 बेड आक्सीजन सपोर्टेड, नेहरू चिकित्सासलय में 150 बेड आक्सीसजन सपोर्टेड,  सिंगरौली हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा 30 बेड आक्सीजन सपोर्टेड, मिश्रा पाली क्लीसनिक में 10 बेड आक्सीजन सपोर्टेड, जयंत कल्यारण मण्डप में 100 बेड संचालित है । वहीं फीवर क्लीनिक 13 संचालित है, जिसे बढ़ाकर 28 किया जा रहा है तथा जिला चिकित्साडलय सह ट्रामा सेंटर में 55 बेड आई.सी.यू. एवं 15 बेड पी.आई.सी.यू. की व्यवस्था  की गई है । कलेक्टर श्री मीना ने आक्सीजन प्रबंधन सहित मेडीसिन , लैब, सीटी स्कैन, एम्बुलेन्स आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में वृहद रूप से जानकारी दी गई । बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, संयुक्त कलेक्टर विकास कुमार सिंह, बी.पी. पाण्डेय, एसडीएम देवसर आकाश सिंह, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा, एसडीएम माड़ा संपदा सराफ सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहें ।