अनियंत्रित बल्कर ने सायकल सवार को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटि माइनर नहर के समीप बृहस्पतिवार को अनियंत्रित बलकर के चपेट में आने से साइकिल सवार पत्नी की घटना स्थल पर मौत हो गईं जबकि पति घायल हो गया गया।उसे बनारस रेफर किया गया।शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के टेटि माइनर नहर के समीप एक बलकर की चपेट साइकिल सवार पति पत्नी आ गए।दोनों अपने घर जा रहे थे।इस घटना में मौके पर ही 44 वर्षीय प्रभावती पत्नी राधेश्याम की मौत हो गई।55 वर्षीय राधेश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने उनको जिला अस्पताल भिजवाया।वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल राधेश्याम को बनारस रेफर कर दिया।प्रभावती के शव को पुलिस ने पीएम हाउस भेजवा दिया।घटना के बाद चालक मौक़े पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।