गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली सलामी



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस २६ जनवरी आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का अंतिम  रिहर्सल राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आज प्रात: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय एवं अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के द्वारा रिहर्सल परेड की सलामी ली गई। अतिम  रिहर्सल के दौरान परेड कमान्डरो के नेतृत्व में  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परेड की  को सलामी दी गई। 

परेड का नेतृत्व रंक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी के द्वारा किया गया। समारोह में २६ जनवरी को परेड कमान्डरो के नेतृत्व मे परेड का आयोजन होगा। समारोह के दौरान विशेष शसस्त्र बल जिला पुलिस बल क्रमांक १ एवं २ होमगार्ड के द्वारा  मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। वही  नोवेल कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये सास्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। २६ जनवरी के मुख्य समारोह के दौरान शासकीय विभागो के द्वारा विकास पर आधारित झाकियो का प्रदर्शन किया जायेगा। रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, प्रबंधक उद्योग एस.आर. मंसूरी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, कार्यपालन लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर उमेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द द्विवेदी, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पाटेल कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पी.के सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।