संत जोसेफ स्कूल के शिक्षक पर ब्राह्मण समाज ने जाती के अपमान का लगाया आरोप




ब्रह्म कुल समाज ने थाने में तहरीर देकर संत जोसेफ विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की

काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र।  एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल द्वारा राष्ट्रगान के अपमान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक वर्ग विशेष के बच्चों पर अपमानित भाषा का प्रयोग करने के मामले ने स्थानीय स्तर पर मामले को गरमा दिया है। शनिवार को ब्रह्म कुल समाज द्वारा संत जोसेफ स्कूल के अध्यापक द्वारा एक वर्ग विशेष के बच्चों पर टिप्पणी कर अपमानित करने के संबंध में स्थानीय थाना शक्ति नगर में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

ब्रह्म कुल समाज द्वारा दिए तहरीर अनुसार संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर के अध्यापक प्रकाश मरांडी द्वारा विद्यालय में पढ़ाने के दौरान बच्चों से कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों का काम पढ़ना नहीं है, वह तो भिक्षा मांग कर अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं। जिससे आहत बच्चों ने अपने परिजनों से पूरी बात घर जाकर बताइ और दुख जताया। जिस बात से गुस्साए अभिभावकों ने ब्रह्म कुल समाज के बैनर तले शक्ति नगर थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग किया और साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भी रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजा।ब्रह्म कुल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन व संत जोसेफ विद्यालय प्रबंधन की होगी।कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी ने कहा कि संत जोसेफ स्कूल के अध्यापक प्रकाश मरांडी द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया है, तहरीर देकर हम सभी ने प्रकाश मरांडी के बर्खास्तगी की मांग की है और यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। ‌

बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रगान के अपमान का मुकदमा संत जोसेफ स्कूल पर दर्ज हो चुका है और अब विद्यालय के शिक्षक द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए अपमानित भाषा का प्रयोग कर हिंदू समाज को ठेस पहुंचाया जा रहा है। यदि संत जोसेफ विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन के बैनर तले सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने को हम बाध्य होंगे।संत जोसेफ विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ योगेंद्र तिवारी ने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी अभी विद्यालय में नहीं है। हमारा विद्यालय सर्वधर्म समभाव को मानने वाला है और पिछले चार दशकों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस तरह के गंभीर आरोप हमारे ऊपर जो लगाए गए हैं उसकी हम जांच करने के बाद ही कोई ठोस जवाब दे पाएंगे।ब्रह्म कुल समाज के बैनर तले तहरीर देने के अवसर पर मुख्य रूप से केसी शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय दुबे, अमरेश पांडे, प्रमोद तिवारी, मनीष भारद्वाज, संतोष पांडे, सर्वजीत चौबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।