भदैली पंचायत में विधायक सुभाष रामचरित्र ने किया पुलिया का उद्घाटन




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदैली मे पंद्रह लाख की लागत से बनी पुलिया का उद्घाटन विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा व स्थानीय जनता की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस पुलिया के निर्माण से आस पास के ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी साथ ही विकास के नये मार्ग शुरू होंगे। उक्त अवसर पर स्थानीय सरपंच, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित रहे।