बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा कब करेगी महामृत्युंजय यज्ञ: प्रदीप सिंह दीपू



काल चिंतन संवाददाता

सीधी। सीधी जिले के ग्राम कुकुड़ी झर में गत दिनों गुप्ता परिवार की एक बेटी का अपहरण कर निर्मम हत्या कर लाश कुएं में फेंक देने की दिल दहला देने वाली घटना का कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जहां आरोपियों को आतिशीघ्र कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है, वही समूचे मध्यप्रदेश में बहन बेटियों के साथ लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कब महामृत्युंजय यज्ञ करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रतिक्रिया में कहा है कि सीधी की घटना बहुत ही हृदय विदारक एवं दुखदाई है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस तरह की दुखद घटनाएं बड़े-बड़े महानगरों में सुनाई देती थी लेकिन अब सीधी जैसे छोटे शहरों में भी बहन बेटियां महफूज नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बेटियों को भांजी कहने का ढोंग करने वाले शिवराज सिंह के हुकूमत में प्रदेश की बेटियां लगातार दरिंदगी का शिकार हो रही हैैं। अपराधियों को सत्ताधारी दल का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे भाजपा सरकार में अपराधियों को कानून का कोई भय ही नहीं रह गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में महिला अपराधों पर अप्रत्याशित कमी दर्ज की गई थी। लेकिन जैसे ही लोकतंत्र की हत्या करके भाजपा फिर से सत्ता पर काबिज हुई उसी के साथ ही प्रदेश में बहन बेटियों पर अत्याचार की घटनाओं में अचानक से बढ़ोतरी हो गई। आज प्रदेश की स्थिति 2018 से पहले वाली फिर से निर्मित हो गई है। जहां बहन बेटियों की चीत्कार हत्या बलात्कार लूट जैसे संगीन अपराधों में मध्य प्रदेश देश के शीर्ष पर फिर से पहुंच चुका है। कांग्रेस प्रवक्ता ने  कहा कि शिवराज सिंह की पूरी सरकार प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान ना दे कर भारतीय जनता पार्टी के नाटक नौटंकी पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री बहन बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से नकारा साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बहन बेटियों की सुरक्षा में ध्यान देने के बजाय फिजूल की अनाप-शनाप बयान बाजी एवं मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के चक्कर में ज्यादा प्रयासरत रहते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मनगढ़ंत आरोप लगाकर जिस प्रकार से शिवराज सिंह सहित पूरी भाजपा पंजाब को बदनाम एवं कलंकित करने पर तुल गई तथा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर यह जताने की असफल कोशिश करने लगे कि प्रधानमंत्री को जान का खतरा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में रहते हैं, उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यदि कोई असुरक्षित है तो वह है प्रदेश की बहन बेटियां जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अपने बयान के अंत में कहा है कि प्रधानमंत्री के मनगढ़ंत एवं काल्पनिक हमले का दुष्प्रचार कर उनकी सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय यज्ञ की नौटंकी करने वाले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं  सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कब महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे है?