मतदाता दिवस में कलेक्टर ने दिलायी मतदान की शपथ




नये मतदाताओ को वितरित किये मतदाता परिचय पत्र,मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का किया वाचन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले भर में समारोह पूर्वक मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों में इसका आयोजन किया गया। मुख्य समारोह जिला पंचायत सभागार सिंगरौली में  आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने समारोह में शामिल सभी व्यक्तियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। समारोह में नव मतदाताओं को  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये। समारोह के दौरान जिले में मतदाता जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ तथा अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में आयोजित वाद-विवाद, पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना  ने कहा कि हम सब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सम्मानित मतदाता हैं। हर मतदाता का मत देश के विकास के लिये उसका योगदान है। हमारे संविधान ने बिना किसी भेदभाव के हर मत को समान मूल्य प्रदान किया है। आज मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई है। शपथ लेना सरल है लेकिन निभाना कठिन है। हम सब इस शपथ को निभाने के लिये निरन्तर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान के लिये प्रेरित करने का सफल प्रयास किया गया है। इसके फलस्वरूप मतदान के प्रतिशत में लगातार वृद्धि हो रही है। महिलाओं के मतदान प्रतिशत में भी लगातार वृद्धि हुई है। मतदान हम सबका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। समारोह में कलेक्टर ने  कहा कि जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो गई है वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करायें। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। टोल फ्री नम्बर 1950 में भी फोन करके मतदाता सूची के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नये मतदाता निर्वाचन कार्यालय आकर मतदान की प्रक्रिया तथा ईवीएम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार कुन्हाल राउत सहित जिला के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।