एनटीपीसी परिसर में स्वच्छता का चलाया गया अभियान



डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर किया गया रहवासियों को जागरूक


वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतर्गत वार्ड 34 व 35 जो कि एनटीपीसी परिसर के दायरे में आता है में निकाय के स्वच्छता टीम,टीएडी के अधिकारी व कर्मचारी सहित एनटीपीसी के रहवासियों और सुहासिनी संघ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से डोर टू डोर अभियान चलाकर कचरे का पृथक्करण, होम कम्पोस्टिंग,सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध समझाईश दी गई।

इस दौरान नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय के नेतृत्व में स्वच्छता प्रकोष्ठ की टीम ने घर घर जाकर डस्टबिन और कचरे रखने के तरीके को देखा और वही रहवासियों को कचरे के प्रकार उसको रखने और कचरा वाहन में देने हेतु जागरूक किया और गीले कचरे से स्रोत पर ही जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया को समझाया।सुहासिनी संघ के सदस्यों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए अपनी भागीदारी निभाने की बात कही वही घर घर मे गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति जताई और आवश्यक सुझाव दिए।ड्राइव में आईईसी टीम द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक पहलुओ की जागरूकता की और सफाईमित्रों द्वारा परिसर की सफाई दुरुस्त की गई।कार्यशाला के बाद उपस्थित सभी सदस्यो ने झाड़ू पकड़कर सफाई भी की और सफाई को सबकी अपनी जिम्मेदारी स्वीकार किया।