ट्रेन में छुटा यात्री का बैग रेल कर्मियों के तत्परता से वापस मिला



काल चिंतन संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र- वैसे तो अक्सर सुनने को मिलता है कि यात्रा के दौरान सामान गाड़ी में ही छुट गया जो लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिलता परंतु इससे कुछ इतर वुधवार को देखने और सुनने को मिला जब शक्तिपूंज ऐक्सेस में एक यात्री का जरुरी सामानो से भरा बैग ट्रेन में ही छूट गया और लगभग तीन घंटे के बाद जब पता चला तो यात्री परेशान हो गया और इस बात की जानकारी ट्रेन में टिकट चेक कर रहे रेल कर्मियों को हुई तो तत्परता दिखाते हुए बैग सकुशल बरामद कर यात्री को वापस कर दिया गया।  हुआ यूँ कि जे.एन. तिवारी नामक यात्री द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षण करवाकर हावड़ा से चोपन तक की यात्रा कर रहे थे सुबह सबेरे चोपन स्टेशन उतरकर वे अपने घर रावट्सगंज चले गए तब उन्हें पता चला कि एक बैग जिसमें जरुरी सामान था वह ट्रेन में ही छूट गया जिसमें एक लैपटॉप व कुछ अन्य सामान था जिसके बाद एक रेलकर्मी रंजीत कुमार के माध्यम से ट्रेन में ड्यूटी कर रहे मुख्य टिकट निरिक्षक उमेश कुमार सिंह को हुई तबतक ट्रेन सिंगरौली पहुँच रही थी आनन फानन में अपने सहयोगी कर्मियों पी. सिंह, संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, दिनेश्वर कुमार तथा शिवरंजन के साथ मिलकर बैग को सकुशल बरामद कर लिया गया जिसके बाद यात्री को सुचना दिया गया वहीं सही सलामत अपने बैग को पाकर यात्री ने रेलकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।