इंडियन बैंक केकराही के कैशियर पर मनमानी करने का आरोप

 


धन भुगतान के लिए ग्राहकों को किया जाता है परेशान, कार्यवाही की मांग

मामला केकराही स्थित इंडियन बैंक का

ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप 



कर्मा,सोनभद्र ।


कर्मा थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक केकराही में अधिकारी कर्मचारी बेलगाम एवम् मनमानी करने पर उतर आए हैं का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय खाता धारकों ने इंडियन बैंक के उच्चाधिकारी गणों से कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त सूचना के अनुसार केकराही स्थित इंडियन बैंक में कार्यरत एक कैशियर द्वारा खाता धारकों को पैसे के लेन देन करने में अकारण परेशान किया जाता है, यदि खाता धारक प्रति उत्तर करते हैं तो उनका चेक अथवा बाउचर फेक दिया जाता है, धमकी दी जाती है कि जो करना हो जाकर कर लो। जिससे अपनी प्रशिद्धि बना चूके बैंक की छवि धूमिल हो रही है। बैक कर्मचारी द्वारा अच्छा बर्ताव नहीं किए जाने से प्रतिष्ठित संस्थान, ग्राहक अपना खाता कही अन्यंत्र संचालन करने का विचार बना रहे हैं। उमाकांत मिश्र जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक महासभा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक मैनेजर आए दिन बैंक से गायब रहते हैं, पूछे जाने पर क्षेत्र में निकले है की बात कही जाती है। जिसका खाता किसी कारण से बंद है चालू करने के सहायक प्रबंधक सोनी द्वारा बोला जाता है कि मैनेजर साहब बताएंगे। एक काम के लिए महीनो चक्कर लगाने के बाद भी केवाइसी नही होता। चेक लेकर भुगतान कराने जाने वाले लोगो को अकारण परेशान किया जाता है। जिससे क्षेत्रीय जनों में आक्रोश व्याप्त है। इसी तरह गणेश तिवारी, चिंतामणि आदि ने भी आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।