गुमशुदा बृद्व महिला को बरगवां पुलिस ने परिजनो को किया सुपुर्द



काल चिंतन संवाददाता

बरगवां,सिंगरौली।  बरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बरैनिया में बृद्ध महिला ठंड से कापती हुई बैठी हुई थी रात्रि में  पेट्रोलिंग दौरान बरगवां पुलिस डायल 100 में सवार आरक्षक पंकज चतुर्वेदी ने महिला को ठंड को बचने के लिए कंबल दिए और पूछताछ किया लेकिन बृद्ध महिल्स अपना परिचय नही बता पा रही थी आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले को सूचित किया । पूरे प्रकरण के संबंध में बरगवां पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 100 मे लगे आरक्षक को दिनांक 14/01/2022 के मध्यरात्रि करीबन 11: 00 बजे सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र करीबन 65 से 70 वर्ष के बीच मे है जो कि ग्राम बरैनिया मे ठंड से कांपते हुए बैठी है जिसे लेकर बरगवां लाज मे 3 दिनों तक रखवाया गया एवं पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई। 

 आपको बता दे कि इस पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बरगवां पुलिस ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवां आर. पी. सिंह के नेतृत्व में बृद्व महिला के परिजनो की तलास की गई जो पता चला कि गुमशुदा का नाम मराछी देवी है जो की ग्राम परेहा (कुशीनगर) उ.प्र. की रहने वाली है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चौकी बागबहादुर (मथुरा), जिला मथुरा उ.प्र. मे गुम इंसान क्रमांक 01/2022 दर्ज है। इस गुमशुदा बृद्व महिला को बृद्व महिला के पुत्र छोटेलाल को सुपुर्द किया गया है उक्त गुमशुदा वृद्ध महिला की दस्तयाबी एवं सुपुर्दगी मे थाना प्रभारी बरगवां आर.पी. सिंह व आरक्षक पंकज चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहा है ।