साल के पहले दिन ही सिंगरौली में भीषण सड़क दुर्घटना



तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत

काल ङ्क्षचतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले  में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं। सड़कों पर दौड़ते हैवी वाहनों की चपेट में आये दिन आम आदमी काल कवलित हो रहा है। प्रशासन के लाख दावे तब धरे के धरे रह जाते हैं जब हैवी वाहनों की चपेट में बाइक सवार या पैदल राहगीर आ जाते हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं के पीछे जो सबसे बड़ा कारण है वह सड़क मार्ग से कोयले का परिवहन है। इसके साथ ही जिले में चल रहे तेज रफ्तार हैवी वाहन सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आज नव वर्ष २०२२ के शुरूआत में ही भीषण सड़क हादसे ने यह दिखा दिया कि आने वाला वर्ष कैसा रहेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार छतौली में एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया काफी समझाईस के बाद जाम को पुलिस ने खुलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविन्द्र कुमार नामदेव पिता आदित्य नामदेव उम्र 28 वर्ष निवासी बिहारपुर छत्तीसगढ़ जो पिकनिक बनाने अपने जीजा के यहां छतोली गया था जहां एक बेलगाम धान से लोड ट्रक (सीजी 15 ए5521) ने बाइक चालक को रौंद दिया जिससे बाइक चालक रविन्द्र नामदेव की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लगे जाम को खुलवाया।