बूथ विस्तारक अभियान को सफल बनाने के लिये शक्ति केंद्रों के बूथों तक पहुंच रहीं हैं सांसद



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष के तारतम्य मे संगठन पर्व के निमित्त प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक योजना को सफल एवं सार्थक बनाने के लिये पूरी भाजपा जमीन पर डटी हुई है। एक बूथ स्तर से लेकर प्रदेश के शीर्ष तक का कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। संगठन‌के एक सामान्य पदाधिकारी से लेकर बड़े से‌ बडा़ जन‌प्रतिनिधि भी आम कार्यकर्ता की तरह बूथ समितियों के गठन तथा सत्यापन के कार्य मे अपनी पूरी निष्ठा से लगा हुआ है। समर्पण एवं क्रियाशीलता के आधार पर देखें तो क्षेत्र की लोकसभा सांसद श्रीमती रीती पाठक इस अभियान मे विगत एक पखवाड़े से जमीनी स्तर पर डटी हुई हैं। श्रीमती पाठक बूथ विस्तारक अभियान को संगठन के निर्देशानुसार पूरी तन्मयता एवं कुशलतापूर्वक सफल बनाने के लिये प्रतिबद्ध दिखाई देतीं हैं। सिंगरौली जिले की तीन विधानसभाओं एवं सोलह मंडलों को मिलाकर 985 बूथ हैं जिनपर बूथ विस्तारक के रूप मे पार्टी के तीन हजार से‌ अधिक कार्यकर्ता अनवरत लगे हुये हैं। श्रीमती पाठक इस बूथ विस्तारक अभियान मे विस्तारकों के प्रशिक्षण से लेकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं बूथ‌ समितियों के सत्यापन तक के कार्यों पर अपनी गहन भूमिक अदा कर रही हैं। विगत 20 जनवरी से सांसद जी सिंगरौली जिले की तीनो विधानसभाओं मे विभिन्न शक्ति केंद्रों के बूथों पर पहुंच कर बूथ समितियों के सत्यापन के साथ साथ कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन का कार्य सतत रूप से कर रहीं हैं। सांसद महोदया विगत दिनों में गोरबी मंडल के भौडा़र शक्ति केंद्र के अंतर्गत ग्राम बिरकुनियां मे बूथ क्रमांक 240 एवं 241, शक्ति केंद्र चुरकी के ग्राम सिलफोरी बूथ क्रमांक 272 एवं 273, शक्ति केंद्र खुटार अंतर्गत बूथ क्रमांक 152 एवं 155, बैढ़न के अंतर्गत शक्ति केंद्र क्रमांक 29 के बूथ क्रमांक 49 तथा अन्य कई नगरीय एवं ग्रामीण शक्ति केंद्रों के विभिन्न बूथों पर पहुंच कर बूथ समितियों के सत्यापन के साथ साथ व्यापक जन सम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर चुकी हैं तथा उनका यह अभियान अनवरत जारी है।  जिस प्रकार से सांसद जी समेत अन्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की बूथ विस्तारक योजना मे क्रियाशीलता दिखाई दे रही है और अनवरत रुप से बूथ समितियों का डिजिटलाइजेशन हो रहा है तो निश्चित ही भाजपा का संगठन जमीन स्तर पर काफी मजबूत होने वाला है जिसका परिणाम आने वाले समय मे भाजपा को सशक्त एवं सर्वव्यापी बनाने मे मील का पत्थर साबित होगा।