रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लैंको पावर लिमिटेड,अनपरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान किया गया प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन, इंडिया के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का प्रारंभ कलेक्टर एवं अध्यक्ष राजीव रंजन मीना आई ए एस के निर्देशानुसार एवं चेयरमैन राज मोहन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, कोविड-19 गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेड क्रॉस, सिंगरौली द्वारा संचालित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण लैंको पावर लिमिटेड अनपरा में सफलतापूर्वक चलाया गया ।

प्रशिक्षण के पहले दिवस में वहां पर उपस्थित कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रेड क्रॉस के गठन के बारे में तथा उसके  द्वारा किये जा रहे कार्य एवं उद्देश्य  तथा मैनेजिंग बॉडी के बारे में विधिवत बताया गया ।इसके पश्चात फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ डी के मिश्रा के द्वारा किसी घटना का उदाहरण देते हुए उस दौरान कैसे फर्स्ट एड प्रदान किया जाना है,इसके बारीकियों को समझाया तथा इसको दैनिक जीवन में इसके उपयोग एवं महत्व को समझाया । इसके अंतर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, सी पी आर,एवं आकस्मिक दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल तक कैसे पहुँचाया जाए तथा प्राथमिक चिकित्सा कैसे प्रदान किया जाए इन सभी के बारे में बताया गया । दूसरे दिवस में फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ डी के मिश्रा द्वारा घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान में कैसे शिफ्ट किया जाए, लाठी एवं चद्दर के मदद से स्ट्रेचर कैसे बनाएं, क्या क्या सावधानियां रखनी होती है स्ट्रेचर पर शिफ्ट करते समय, साथ ही चोट लगने पर कैसे पट्टी लगाया जाना है, स्पलिंट का उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी प्रदान किया गया ।तीसरे दीवस फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ सुशील सिंह चंदेल द्वारा डॉग बाईट, सांप काटने पर ,मधुमक्खी काटने पर एवं अन्य जानवरों के काटने पर तथा आग लग जाने के स्थित में कैसे किसी व्यक्ति को बचाया जाए , बर्न इंजरी हो जाने पर क्या करें, चोकिंग, बैंडेजिंग, इत्यादि  विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया ।प्रशिक्षण के चौथे एवं अंतिम दिवस पर फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ डी के मिश्रा के द्वारा अम्प्यूटेशन के बारे में बताया गया , अस्थमा, हृदय एवं रक्तसंचार, रक्तस्राव, हड्डियाँ, जोड़ और मांसपेशियां, फ्रैक्चर्स, फीवर, हाईपोथर्मियां, सेंस ऑर्गन्स से संबंधित फर्स्ट एड, डायरिया, हार्ट अटैक, फर्स्ट एड टूल किट, इत्यादि  विषयों पर जानकारी प्रदान किया गया साथ ही उनसे कुछ प्रश्न उत्तर भी पूछे गए । इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के चार दिवस कुल 24 घंटे के प्रशिक्षण  पूर्ण हो गया साथ ही अंत में रक्तदान के महत्व के बारे में भी समझाया गया ।