हिण्डलको सीएसआर द्वारा बड़ोखर में वितरित किये गये ३०० कम्बल




वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार को ग्राम पंचायत बड़ोखर में सी0एस0आर0 विभाग द्वारा 300 कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में देवसर विधान सभा के लोकप्रिय विधायक सुभाष रामचरित्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी, सी0एस0आर0 प्रमुख यशवंत कुमार, सरपंच बरैनिया अर्चना बियार, लखपति वैश्य उपस्थित रहें। सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार जी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ सी0एस0आर0 सके अन्तर्गत संचालित कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपनें उद्बोधन में कहा कि सी0एस0आर0 विभाग के इस पहल की सराहना की एवं उन्होने कहा कि निश्चित रूप से यह कम्बल बुजुर्गो को ठण्ड से बचाने में कारगर साबित होगा। सभी बुजुर्गो के दीर्घायू के लिये मंगल कामना की, और कहा कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें, साथ ही जिसका टीकाकरण नहीं हुआ हैं सभी लोग कोरोना का टीका अवष्य लगवाये और भीड़ से बचेे और अपने के घर के आस पास साफ सफाई रखे, जिससे बिमारी कम होगी। मानव संसाधन प्रमुख बिष्वनाथ मुखर्जी ने उपस्थित लोगो को नये वर्ष की शुभ कामना दी, सी0एस0आर0 विभाग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कम्पनी आने से निष्चित ही लोगो के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। आगे भी इस तरह का आयोजन होते रहेगा, जिससे आप सभी का सर्वांगीण विकास हो सके। इससे जुड़कर अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें की अपील की। कार्यक्रम में योगदान सी.एस.आर विभाग से विजय वैष्य, धीरेन्द्र तिवारी, लखपति साकेत, जियालाल विश्वकर्मा, अरविन्द का योगदान प्राप्त हुआ।