अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
गड़हरा स्कूल के पास सोमवार रात हुआ हादसा, रात भर सड़क पर पड़ा रहा मृतक, सुबह चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले की सड़कों पर नियमों को धता बताते हुये दौड़ रहे हैवी वाहनों द्वारा दुर्घटनाएं लगातार जारी हैं। एक मजदूर वैढ़न से मजदूरी करके अपने घर पिपरा झांपी सायकल से जा रहा था कि सोमवार रात को अज्ञात वाहन ने उसे ऐसी जोरदार टक्कर मारी की वह बेसुध सड़क के किनारे रात भर तड़पता पड़ा रहा। मृतक पर रात भर किसी की नजर नहीं पड़ी। कहने को तो पुलिस द्वारा पूरी रात गश्त की जाती है परन्तु उनकी भी नजर मृतक पर नहीं पड़ी। जब सुबह लोगों ने मृतक को देखा तो इसकी सूचना खुटार चौकी में दी गयी। खुटार चौकी पुलिस ने मृतक को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार मायाराम शाह पिता रामप्यारे शाह उम्र लगभग ५१ वर्ष निवासी पिपरा झांपी वैढ़न से मजदूरी करके प्रतिदिन की तरह अपने घर जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। रात भर सड़क पर तड़पने के बाद सुबह उसे अस्पताल नशीब हुआ तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गये थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा किया तथा अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां अंत्य परीक्षण के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आयी हैं। परिजनों का कहना है कि यदि रात में मृतक को हास्पिटल पहुंचा दिया जाता तो वह बच सकता था। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
इसी तरह के एक अन्य मामले में रविवार की रात्रि करीब 9 बजे गोरबी बस्ती परेवा नाला मुख्य मार्ग में जा रहे एक अज्ञात युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। जहां गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए धारा 174 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात युवक के पतासाजी में जुट गयी है। वहीं युवक के शव को सुरक्षार्थ जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के मर्चुरी रूम में रखवाया गया है।