भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर पहुंचा ओमिक्रॉन वेरिएंट: केंद्र सरकार

 


 नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच ओमीक्रॉन के कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर पहुँचने की खबर ने केंद्र व राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसका सबसे अधिक प्रभाव महानगरों में देखने को मिल रहा है। इस बात की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था ढ्ढहृस््रष्टह्रत्र ने अपनी ताजा बुलेटिन के जरिए दी है। इसके साथ ही कहा गया है कि ओमिक्रॉन का संक्रामक सब-वेरिएंट बीए2 भी देश के कई हिस्सों में मिला है। हालांकि, ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज में हल्के लक्षण ही देखने को मिले हैं। ढ्ढहृस््रष्टह्रत्र की ये बुलेटिन 10 जनवरी की है जोकि रविवार को जारी की गई। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज पर पहुँच गया है। बड़े महानगरों में ये अधिक तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा, ओमिक्रॉन का एक संक्रामक सब-वेरिएंट बीए 2 के बारे में बताया गया है कि इसके भी पर्याप्त मामले सामने आए हैं । इसके तेजी से फैलने के सबूत तो नहीं मिले हैं। ओमीक्रॉन के मामलों में देखे गए हल्के लक्षण: हालांकि, इस बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि अब तक के ओमिक्रोन से जुड़े अधिकतर मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले देखने को मिले हैं। अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू के मामले तीसरी लहर में बढ़ गए हैं और खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?: कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अर्थ होता है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही वायरस की चपेट में आ जाए या संक्रमित स्थल की यात्रा के बिना ही संक्रमित हो जाए। देश में सामने आए 3 लाख 33 हजार से अधिक मामले: बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं जबकि 525 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण दर 17 फीसदी पहुँच गया है। अन्य आंकड़ों पर एक नजर: कुल सक्रिय मामले: 21,87,205 कुल रिकवरी: 3,65,60,650 कुल मौतें: 4,89,409 कुल वैक्सीनेशन: 1,61,92,84,270