हिंडालको महान का एल्युमिनियम चाँद तक पहुचा:रतन सोमानी





73वे गणतन्त्र दिवस दिवस समारोह में हिंडालको महान में दी गयी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारतवर्ष में 73वां गणतंत्र दिवस की बेला में जहाँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने राजपथ पर समारोह का नेतृत्व् किया। वही सिंगरौली में एशिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम निर्माता कंपनी हिंडालको महान में गणतंत्र दिवस की बेला में देश के आन बान के प्रतीकराष्ट्रीय ध्वज को फहराकर देश के गणतंत्र दिवस जश्न की शुरुआत की ,तिरंगे को फहराने के बाद हिंडालको महान के सुरक्षा कर्मियों की कदम ताल लोगो मे जोश भरने के लिये पर्याप्त थी ,वही परेड की सलामी कंपनी प्रमुख रतन सोमानी ने ली,जिसमे हिंडालको महान की सुरक्षा विभागप्रमुख कर्नल असीम भट्ट ने सुरक्षा कर्मियों के परेड टीम की अगुवाई की साथ ही मेजर पवलजीत,मेजर नागेंद्र मेश्राम,कैप्टन आशीष भट्टाचार्य, सुरक्षा अधिकारी सियाराम तिवारी व वरुण मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई,परेड की सलामी पश्चात अपने संदेश में कंपनी प्रमुख रतन सोमानीने हिंडालको महान द्वारा शून्य दुर्घटना के साथ प्रचुर उत्पाद के साथ कार्य करने के लिये महान कर्मियों की तारीफ की साथ ही हिंडालको महान द्वारा निर्मित एल्युमीनियम से चन्द्रयान का निर्माण किया गया जो हमारे एल्युमीनियम की गुणवत्ता की परिचायक है ,आज हमारा एल्युमिनियकी पहुच धरती से चाँद तक  हो गयी है,जो हमारे लिये गौरव की बात है ,कोरोनकाल में हम सब ने धैर्य के साथ नियमो का पालन करते हुये उत्पादन प्रभावित नही होने दिये, साथ ही सौ प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को भी हमने जल्द हासिल कर लिया,वही हमारी सी.एस.आर.टीम ने कोरोनकालमें अहम भूमिका निभाई ,कार्यक्रम के अंत मे सुरक्षा विभाग ,उद्यानिकी विभाग में बेहतरीन काम करने वालो को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरुस्कार देकर समान्नित किया ।वही कार्यक्रमों में मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ,प्लांट हेड सेंथिल नाथ ,सी.पी. पी. हेड चंद्रशेखरसिंह ,वित्त प्रमुख सुशांत नायक ,कार्मिक प्रबंधक जमाल अहमद ,सी.एस. आर.प्रमुख यशवन्त कुमार व अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे । साथ ही विस्थापित कालोनी मझिगंवा में गणतंत्र दिवस की अगुवाई भोला बैश्य ने की ।