चेयरमैन फरीदा बेगम ने दर्जनों विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
काल चिंतन संवाददाता,
चोपन,सोनभद्र। नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने नए वर्ष पर नगरवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात दी। चेयरमैन ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण किया व वार्ड 11 में नाली का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य नगरवासियों के लिए समर्पित है। नगर में विकास कार्य अपनी प्रगति पर हैं तथा नगर पंचायत नगर के विकास कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर है। अभी दर्जनों विकास कार्यों का टेंडर हो चुका है उसका भी जल्द शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करा दिए जायेंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान अली ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी कार्य कराए जा रहे हैं आज जिस कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है वह नगरवासियों के लिए समर्पित है आगे भी कई योजनाओं को मूर्तरूप देने का कार्य चल रहा है। अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत अपने सीमित संसाधनों से नगर का यथासंभव विकास कराने में प्रयासरत है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह उर्फ डंपू सिंह, सभासद कुशल सिंह, महेन्द्र केशरी,अनिल जायसवाल, ऊषा देवी,जनार्दन वैशवार ,जीतू सिंह,सतेन्द्र मिश्रा, ज्ञानेन्द्र पाठक,अमित सिंह एडवोकेट,श्यामसुंदर मिश्रा,नीरज जायसवाल, संतोष वर्मा, नीरज मिश्रा,संजय,लिपिक अंकित पांडेय,राधारमण पांडेय,संतोष मिश्रा, जितेंद्र पासवान,रंजित,अनुज इत्यादि लोग मौजूद रहे।