अपने मोटापे का वीडियो बनाकर हर माह करीब डेढ़ लाख रुपये कमाती हैं डेनिएल बिर्च
लंदन। अगर किसी लड़की का वजन 25 साल की उम्र में 226 किलोग्राम और उस कुर्सी तक से उठने में दिक्कत आती हो,तब ऐसी लड़की के लिए अपना मोटापा वाकई सिरदर्द बन सकता है। हालांकि ब्रिटेन की डेनिएल बिर्च के साथ ऐसा नहीं है। वह भी कभी बाथ टब में, कभी घर के दरवाजों से निकलते हुए फंस जाती हैं मगर यह बात वह छिपाती नहीं। डेनिएल रोजमर्रा की दिनचर्या में आने वाली इन दिक्कतों का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। इस तरह के विडियो बनाकर वह हर माह करीब डेढ़ लाख रुपये कमा लेती हैं। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं। डेनिएल कहती हैं, लोगों की इस बात में काफी रुचि है कि आखिर प्लस साइज वाली महिला की डेली लाइफ कैसी रहती है। मैं पहले बैगी कपड़े पहनती थी ताकि अपना वजन छिपा सकूं लेकिन अब मैं ऑनलाइन अपनी बॉडी दिखाती हूं।
उन्होंने कहा कि इससे मेरे अंदर और कॉन्फिडेंस आया है। डेनिएल ने कहा कि उनके वीडियो में कुछ भी अश्लील नहीं है। इससे पहले लश बॉटनिस्ट नाम की एक महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला ने बताया है कि कैसे वह कैमरे के सामने अपने फार्ट (पादने) के वीडियो बेचकर हजारों डॉलर कमाती है। लश ने बताया कि वह इस बिजनेस में कैसे आई। महिला ने बताया कि किसी ने उस कैमरे के सामने फार्ट करने के लिए कहा था। वह वीडियो महिला का अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो बन गया, जिसके बाद उसने इसके वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि वह इस बिजनेस में तीन साल से हैं। उन्होंने कहा, लोग लगातार मुझसे रिक्वेस्ट कर रहे थे। मैंने तय किया कि मैं यह करने जा रही हूं और लोग मुझे इसके पैसे देंगे। महिला अच्छी फार्ट के लिए खासतौर पर मेहनत करती हैं।