रामदेव योग समिति संस्थान ने मैराडाड़़ गांव के ग्रामीणों के साथ कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र।  योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक   आज 402 ओबरा विधानसभा गांव के नदी उस पार मैराडाड़़ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कोटेदार के द्वारा 2 महीने से राशन वितरित किए जाने पर ग्रामीणों ने कोटेदार की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया वही मौके पर रामदेव योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य जय कुमार पाठक जी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और तत्काल दूरसंचार के माध्यम से उप जिला अधिकारी और जिलाधिकारी महोदय जी को फोन किया लेकिन फोन जिले के शीर्ष अधिकारियों ने नहीं उठाया। बाद जब तीसरी बार जिला पूर्ति अधिकारी को फोन लगाया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का निदान प्रशासन स्तर पर किया जाएगा और कोटेदार के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी, जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना जो गरीबों को लाभान्वित होने के लिए राशन वितरण किया जाता है उसे महीने भर कोटेदार द्वारा किया जाना है लेकिन कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से ग्रामीणों को परेशान कर राशन वितरण नहीं किया जा रहा है । अगर उक्त ग्रामीणों की समस्या का निवारण जिला पूर्ति अधिकारी से नहीं होगा तो ग्रामीणों के साथ रामदेव योग समिति संस्थान भी उग्र स्तर पर शासन प्रशासन के खिलाफ जाकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की होगी ।