चोरी का कोयला लोड ट्रक चढ़ी मोरवा पुलिस के हत्थे, तीन गिरफ्तार



काल ङ्क्षचतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। चोरी के कोयला लोड कर जा रही ट्रक को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा है। चोरी का कोयला पार करने में संलिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि बीती रात वाहन क्रमांक यूपी 60टी 5897 को पकड़ा। 

गौरतलब है कि पुलिस को तहरीर मिली थी कि इस वाहन द्वारा जेपी कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी से रेलवे साइडिंग महदईया से कोयला चोरी किया गया है। पुलिस को उक्त वाहन से 1 लाख 12 हज़ार कीमत का 16 टन अवैध कोयला प्राप्त हुआ है। जानकारी अनुसार वाहन चालक रामभरोसे पिता नंदूराम निवासी मिर्जापुर से सख्ती से पूछताछ में उसने यह कोयला राकेश कुमार द्विवेदी उर्फ झापड़ गुरु एवं नंदलाल द्विवेदी उर्फ नंदू का होना बताया। जिनके द्वारा कोयले की चोरी कर बनारस चंदासी मंडी में बेचा जाता था। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 9/22 धारा 379, 414, 34 भादवी कायम कर न्यायालय में पेश किया है। वही चोरी के कोयले में लिप्त अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सी के सिंह, सुधाकर सिंह परिहार, विजय पुष्पकार, सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, अर्जुन सिंह, आरक्षक सुरेश परस्ते समेत साइबर सेल की टीम शामिल थी।