गणतंत्र दिवस की संध्या पर अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में भारत पर्व का होगा आयोजन



जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़़न में

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली ।कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन एवं गणतंत्र दिवस के सध्या पर आयोजित होने वाले भारत पर्व के तैयारियो के संबंध में पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशो के तहत की गई प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी सौपी गई जिम्मेदारियो को समय सीमा में पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह  का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में प्रात: 8:30 बजे से आयोजित होगा।

 उन्होने निर्देश दिया कि इसके पूर्व सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयो में 26 जनवरी 2022 को प्रात: सम्मान पूर्वक प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक ध्वाजा रोहण कर जिला स्तरीय समारोह में अनिवार्यत: उपस्थित रहे। उन्होने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में क्षेत्रिय प्रतिभाओ को चयनित कर मंच प्रदान किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रमुख आजादी के अमृत महोत्सव के लोगो सहित जन कल्याणकारी योजनाओ की आकर्षक होर्डिंग फ्लैक्स भी 25 जनवरी को शांय 5 बजे तक अपने अपने विभागो का अनिवार्य रूप से अटल सामुदायिक भवन में लगवाया जाना सुनिश्चित करे ताकि अतिथियो द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का अवलोकन भी किया जा सके। उन्होने विभाग प्रमुखो को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाले जानी वाली झाकियो का नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवलोकन कराये। साथ ही जिन अधिकारी कर्मचारियो को उतकृष्टि कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिया जाना विभागीय अधिकारी आवेदन 23 जनवरी तक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समंक्ष प्रस्तुत करे।