कलेक्टर ने दिये कोविड की ज्यादा ज्यादा से टेस्टिंग करने के निर्देश




बाहर से आने वाला व्यक्ति कोविड टेस्ट के बाद ही आफिसों में कर सकेगा प्रवेश

काल ङ्क्षचतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कोविड 19 संक्रमण ओमिक्रोन के साथ साथ कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु कलेक्ट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुयी। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों सहित औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में शीघ्र एक-एक कोविड केयर सेन्टर खोले उन्होने परियोजनाओं के साथ साथ सभी सी.एच.सी. में भी खोले जाने हेतु निर्देष दिये साथ ही जिलला चिकित्सालय, नेहरू चिकित्सालय, एन.टी.पी.सी. सहित कोविड सेन्टर हेतु अधिकृत प्रायवेट चिकित्सालय को भी इस आशय के निर्देश दिये कि ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, आई.सी.यू. बेड, पी.आई.सी.यू. बेड चुस्त एवं दुरूस्त रखे साथ ही ऑक्सीजन प्लान्टों में लगी पाईपों का भी निरीक्षण करें सभी सही हालत में रहे, बाहर से आने वाले व्यक्तियों को टेस्ट कराने के बाद ही कार्यालयों में परियोजनाओं में प्रवेश देवें। फीवर क्लीनिकों में टेस्टिंग बढायी जाये, आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पलिंग भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किये जाये। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि आरआरटी. टीम को पुन: सक्रिय करे तथा कोविड कमाण्ड सेन्ट के माध्यम से होम आइसुलेशन किये गये व्यक्ति की स्वास्थ्य के बारे में दिन में दो बार जानकारी लेवें आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेन्टर में रखे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि फुल सर्पोटेड एम्बूलेन्शों की भी व्यवस्था रखे कल्याण मण्डप जयन्त में शीघ्र कोविड केयर सेंन्टर प्रारम्भ करे, उन्होने सभी परियोजनाओं में बने कल्याण मण्डपों को बडे कार्यक्रमों के लिये बिना अनुमति के स्वीकृति प्रदान नहीं करेगें। उन्होने विस्तार पूर्वक पैथालजी के माध्यम से होने वाले टेस्ट जिसमे सी.टी. स्कैन सहित कोविड से संबंधित अन्य टेस्टों के लिये पर्याप्त टैक्नीशियन स्टाफ आदि की उपलब्धता करने के निर्देश दिये साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में मास्क लगाकर ही बाहर निकलने हेतु नाागरिकों को प्रेरित करने का निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर  डी.पी. बर्मन, एस.डी.एम. सम्पदा सर्राफ, सी.एम.एच.ओ. एन के जैन, डी.पी.एम. सुधान्शुु चर्तुवेदी, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. खरे सहित  औद्योगिक कम्पनियोंं के अधिकारी वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे रहे।