नौगढ़ के हनुमान मंदिर पर लगा मेला, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां





काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जब बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान न हो रही हो। जिला प्रशासन द्वारा लगातार शहरी क्षेत्रों में मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु हिदायत दी जा रही है। चौराहों पर मास्क न लगाने वालों की चेकिंग लगाकर जुर्माना वसूला जा रहा है परन्तु जिला मुख्यालय से ५ किलोमीटर की ही दूरी पर  नौगढ़ में आबाद हनुमान मंदिर पर मकर संक्राति के पावन अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। उक्त मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने जुटकर मेले का आनंद लिया। वैसे तो जिले में मेला आदि पर प्रतिबंध है परन्तु उक्त मेले में जमकर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन हुआ। हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया तथा मेले का आनंद लिया। मेले में दर्जनों दुकाने लगीं जहां खरीदी करने वालों की जमकर भीड़ उमड़ी। बताया जाता है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा लोगों की भीड़ इक_ा हुयी। मेले में जुटे अधिकांश लोगों के चेहरों पर न तो मास्क देखा गया और ना ही किसी तरह के सोशल डिस्टैंसिंग का पालन ही किया गया। एक दिन पहले ही सिंगरौली जिले में ११ नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी जिले में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या ३६ है परन्तु इसी तरह लापरवाही जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब सिंगरौली जिले में जिस तरह के हालात कोरोना की दूसरी लहर में थी वही हालात पुन: जिले को देखने को मिलेंगे।