हिंडालको महान में अंतरविभागीय खेल सम्पन्न




महिलाओं की स्ट्राइकर टीम एव पुरुषो की सी.पी.्पी.तहलका टीम बनी विजेता

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान में  कंपनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व के. के पाण्डेय की अध्यक्षता में हम फिट तो इंडिया फिट के मुहीम में  हिंडालको महान टाउनशिप में अन्तर विभागीय बॉलीबाल थ्रो बाल व कई खेलो का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमे इस बार के खेलों में महिलाओं ने भी जमकर खेलो में अपनी सहभागिता दिखाई। इस बार थ्रो बाल खेल में महिलाओं की चार टीम मैदान में उतरी जिसमे फाइनल मुकाबला सुपरनोवा व स्ट्राइकर टीम के बीच हुआ और टीम ने नुपुर की कप्तानी में जमकर जोश दिखाया और इस जीत में रोशनी शिल्पा,  स्मृति, निक्की कुमार, मृदुला, ममता, शोभा, माधुरी, कुसुम व रेखा की खेल कुशलता के आगे जीत के साथ ही दम लिया। वही पुरुषों की बालीबाल मुकाबले में के.पी.शर्मा के नेतृत्व सी.पी.पी.तहलका टीम ने बाल ब्लास्टर टीम को हरा के जीत अपने नाम की वही टीम की जीत का श्रेय टीम में शामिल खिलाड़ी प्रवीण सिंह, जितेंद्र सिंह, बी.सुरेश, मनोज सिंह, सुजीत कुमार, शिव कुमार, भैया लाल व तुलसी को दिया। वही इसी मुकाबले में सेमी फाइनल तक पहुचने वाली बच्चो की टीम पीक परफॉर्मर टीम जो मोनू शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत तक किसी लड़ाके कि तरह खेली ,भले वह फाइनल तक नही पहुची लेकिन अपने खेल कौशल से लोहा मनवाने को मजबूर कर दिया। वही फाइनल मुकाबले में महिलाओं की टीम को प्रोत्सहित करने के लिये महान महिला मंडल से जय श्री सोमानी और सोमा मुखर्जी ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना से खेलने की समझाइश भी दी। वही कंपनी प्रमुख रतन सोमानी एमानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी प्लांट हेड सेन्थिल नाथ सी.पी.पी हेड चन्द्र शेखर सिंह व जमाल अहमद ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये और खिलाड़ियों को चुस्त तेन्दुरस्त रहने का अपील की। वही प्रतियोगिता का सफल आयोजन राजीव मिश्रा व अभिषेक शर्मा के देख रेख में सम्पन्न हुआ ।