मंगलवार को सिंगरौली में मिले १६ नये कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुयी ११७



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। मंगलवार शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल १६ नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर ११७ हो गयी है। इस दौरान आज ७३६ सेम्पल लिये गये थे। जिसमें से ६४८ सेम्पल निगेटिव मिले। आज कुल ०६ कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुये। कोरोना की तीसरी लहर में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं जिससे आने वाले समय में हालात और भी भयावह हो सकते हैं।