ओमिक्रॉन के साथ फ्रांस में सामने आया कोरोना का एक और वैरिएंट, है ओमिक्रान से भी ज्यादा संक्रामक



नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के कारण बड़े पैमाने पर कोरोना मामले बढ़ने से जूझ रहे फ्रांस में इस महामारी का एक और नया वैरिएंट डिटेक्ट किया गया है। इसे अस्थायी तौर पर आईएचयू नाम दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 46 म्यूटेशन हुए हैं, जबकि ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में 37 म्यूटेशन ही हुए थे। एक स्टडी के मुताबिक, इस वैरिएंट का पहला मरीज एक वैक्सीनेटिड एडल्ट था, जो कैमरून की ट्रिप से फ्रांस लौटा था। कैमरून से लौटने के 3 दिन बाद उसे सांस लेने में हल्की सी तकलीफ शुरू हुई। नवंबर में उसके सैंपल लिए गए, जिसमें कोरोना संक्रमण के बारे में पता चला। लेकिन संक्रमण जिस वैरिएंट से हुआ था, वह वैरिएंट पहले से मौजूद डेल्टा वैरिएंट के पैटर्न से मेल नहीं खा रहा था। बाद में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी यह सैंपल मैच नहीं हुआ। इसके बाद इसे नया वैरिएंट घोषित किया गया।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस वैरिएंट ने फ्रांस में 12 लोगों को संक्रमित किया है। इस वैरिएंट में 46 म्यूटेशन और 37 डिलीशन मिले हैं। डिलीशन भी एक तरीके का म्यूटेशन है, जिसमें जेनेटिक मटेरियल घट जाता है। फ्रांस के मार्सिएल शहर में आईएचयू मेडिटेरिनियन इंफेक्शन इंस्टीट्यूट के फिलिप कोलसन ने बताया- दक्षिणी फ्रांस की एक ही लोकेशन पर रहने वाले 12 कोरोना मरीजों के सैंपल्स को म्यूटेशन की जांच के लिए भेजा गया था। इन सैंपल्स में एक नया कॉम्बिनेशन देखने को मिला।