ग्राम पंचायत चिनगीटोला के १५० हितग्राहियों के खाते में पहुुंची पीएम आवास की पहली किस्त




काल ङ्क्षचतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। देश व प्रदेश के सिंगरौली जिले में इन दिनों  प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है।  वहीं लोगों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए  ₹25 हजार की किस्त हर पंचायतों में किसानों को दी जा रही है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत चिंनगी टोला में आज के दिन 150 से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए 25-25 हजार की पहली किस्त खाते में डाल कर लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।  प्रमाण पत्र को वितरित करने में व जरूरतमंदों को लाभ दिलवाने में सबसे बड़ा सहयोग ग्राम पंचायत के उप सरपंच का सामने आ रहा है। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल रहे सरपंच राम विचार साकेत, सहायक सचिव कमलेश्वर बशोर, उप सरपंच सविता नंदन बैस, राम स्नेही बैस, नोडल अधिकारी राजेश पाण्डेय।  इस दौरान कार्यक्रम में चिनगी टोला के उप सरपंच सविता नंदन बैस ने कहा कि जिले में जिला कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना व जिला सीओ साकेत मालवीय जी के नेतृत्व में हितग्राहियों को लाभ तेजी से पहुंच रहा है।