छग से गांजा लेकर सिंगरौली आ रहे चार तस्करों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार



15  किलो गांजा, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की गयी जप्त

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर से गांजे की बड़ी खेप लेकर सिंगरौली जिले में  बेचने की फिराक में चार तस्करों के मंशूबों पर कोतवाली पुलिस ने पानी फेर दिया। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गांजा के चार तस्करों को १५ किलो गांजा तथा एक बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गांजे की कीमत करीब दो लाख रूपये बातायी जाती है तथा तस्करी में प्रयोग की गयी बोलेरो वाहन जिसकी कीमत आठ लाख रूपये आंकी गयी है उसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी फरार हो गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

कोतवाली पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार ३० जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी ६६ टी २८४७ में चार गांजा तस्कर अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर बिक्री करने हेतु अम्बिकापुर छग से मकरोहर मप्र तरफ ला रहे हैं, सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा एक टीम उनि महेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी सासन के नेतृत्व में गठित कर रवाना की गयी। मुखबिर के बताये स्थान पर मौके से गवाहों के साथ पहुंच कर नाकाबंदी कर मकरोहर बघेल पेट्रोल पंप के पास बोलेरो को घेराबंदी कर रोकवा कर तलाशी ली गयी जिसमें मुकेश कुमार सानी पिता अम्बिका प्रसाद सोनी २३ वर्ष निवासी काम, वंशमणि बैस पिता लंका बैस उम्र २३ वर्ष निवासी पिपरा, परमानंद पिता राजेश कुमार नामदेव उम्र २१ वर्ष निवासी काम थाना वैढ़न जिला सिंगरौली के कब्जे से १५किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत दो लाख रूपये बतायी जाती है बरामद किया जाकर मौके पर गवाहों के समक्ष गांजा एवं बोलेरो वाहन जप्त कर  पुलिस के कब्जे में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने आरोपी गोरेलाल पिता जगप्रसाद वैस निवासी पिपरा थाना वैढ़न के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर से उक्त गांजा लाना बताया। फरार आरोपी गोरेलाल बैस की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम रवाना कर दी गयी है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट का प्ररकण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए ये शातिर अपराधी समाज की युवा पीढ़ी को अपना निशाना बना रहे हैं। उक्त शातिर अपराधियों की मनोदशा पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय एवं चौकी प्रभारी सासन उनि महेन्द्र सिंह की तत्परता से गांजा की एक बड़ी खेप को आम जनता के बीच पहुंचने से रोका गया। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि महेन्द्र सिंह प्रआर, धर्मराज रावत, आरक्षक हेमराज पटेल, मनोज गौतम, इन्द्रभान बागरी, प्रवेश तिवारी एवं सायबर सेल आरक्षक सोबाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।