खण्ड विकास अधिकारी ने वैक्सीनेशन को लेकर किया निरीक्षण




काल चिंतन संवाददाता,

चोपन, सोनभद्र। सोनभद्र जनपद के चोपन खंड विकास अधिकारी ने आज क्षेत्र के विभिन्न  ग्राम पंचायतों में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। चोपन वीडियो सुनील कुमार सिंह द्वारा आज विकास खण्ड के सिंदूरिया ,जमुअल नेवारी चटरवार इत्यादि वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर 15 से 18 वर्ष की के उम्र के समस्त किशोरों को एवं 18 वर्ष से अधिक ऐसे लोग जिन्हें पहली डोज नही लगी है ऐसे सभी को शत प्रतिशत वेक्सीनेशन की डोज लगाई जाए। शासन की मनसा अनुसार कोरोना की प्रथम डोज लगवाने वाले सभी लाभार्थियों को एक लीटर रिफाइंड तेल भी वितरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चोपन विकास खण्ड में कुल 36 ग्राम पंचायत हैं जिनमे सभी ग्राम पंचायतों में अबतक कोरोना की प्रथम डोज तकरीबन 93 प्रतिशत  और दूसरी डोज 40 प्रतिशत पूर्ण की जा चुकी है प्रयास है कि शीघ्र सभी सम्बंधित ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके जिसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की जागरूकता भी अनिवार्य  है। जिस प्रकार से कुछ ग्रामीणों में अब भी वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी है उसे दूर करना होगा और सभी को टीकाकरण कराकर कोरोना को मात देनी होगी। पहले के अपेक्षा अब किसोरो में वेक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिखाया दे रहा बस तय समय मे लक्ष्य को पुरा करते हुते सबको वेक्सीनेशन की पहली डोज लगवानी हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।