पोषण ट्रेकर एप्प के विरोध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के लिए पोषण ट्रेकर एप्प लागू करने के विरोध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक सिंगरौली के बैनर तले सैड़ाको आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री मप्र तथा संचालक महिला बाल विकास भोपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास एण्ड्राएड ६.० या इससे ऊपर के स्मार्ट फोन नहीं है और ना ही शासन द्वारा उलब्ध कराया गया है। पोषण ट्रेकर एप्प राजभाषा अधिनियम अनुसार हिन्दी में न होने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि कई जगह नेट की उपलब्धता नहीं होती जिस कारण पोषण ट्रेकर एप्प कार्य नहीं कर पाता है। उन्होने मांग किया कि नेट की उपलब्धता हेतु पैसे उपलब्ध कराये जायें। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव विभा पाण्डेय, जिला सचिव रेखा तिवारी, कोषाध्यक्ष सीमा तिवारी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय मुम्बई रिपिटीशन ३८५४ ऑफ २०२१ दिनांक १४/१२/२०२१ को भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली को निर्देशित किया है कि वह इस पोषण ट्रेकर एप्प में प्रयोगात्मक निदान प्रस्तुत करें अन्यथा इसे लागू अनिवार्य न किया जावे। संगठन ने अनुरोध किया है कि प्रशासन केन्द्र की योजनाओं के प्रति सजग न रहकर जिन अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व प्रशासनिक पद की गरिमा का दुरूपयोग कर भयपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास जो किया जा रहा है इसे तुरंत रोका जाना चाहिए अन्यथा संगठन द्वारा इसका पूरजोर विरोध किया जावेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तथा संचालन जिला सचिव भाकपा सिंगरौली राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।