नियमों को दरकिनार कर एक दुकान का बना दिये दो दुकान




माजन मोड़ स्थित कृषि उपज मंडी की एक दुकान में संचालित हैं दो दुकानें, स्थानीय व्यवसायियों ने किया विरोध

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यालय के माजन मोड़ स्थित कृषि उपज मंडी की दुकान क्रमांक पांच के दुकानदार द्वारा एक दुकान को दो भागों में विभाजित कर एक तरफ ग्राहक सेवा केन्द्र तथा दूसरी तरफ एटीएम का संचालन किया जा रहा है। नियम तो यह हैं कि किसी दुकान की लम्बाई चौड़ाई से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा परन्तु यहां नियमों को दरकिनार करते हुये दुकान नंबर पांच के मालिक द्वारा दुकान को दो भागों में विभाजित कर दिया गया है। 

कलेक्ट्रेट के सामने संचालित उक्त दुकानदार की मानमानी से स्थानीय व्यवसायियों ने विरोध दर्ज कराया है तथा प्रशासन से हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है। बताया जाता है कि जब कृषि उपज मंडी की दुकानें बनायी गयी थी तो यह शर्त रखी गयी थी कि दुकानों के अंदर दीवार नहीं बनायी जायेगी जबकि उक्त दुकानदार द्वारा खुलेआम नियमों को दरकिनार किया जा रहा है तथा इसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में मंडी बोर्ड द्वारा मंडी प्रशासन के रूप में उपखण्ड अधिकारी एवं मंडी सचिव की तैनात की गयी परन्तु अधिकारियों को इस संबंध में जानकरी न होने के कारण उक्त दुकानदार द्वारा बेखौफ दुकान का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।