सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का युवाओं ने मरीजों को फल बाट कर मनाया जन्मदिन



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का युवाओं ने मरीजों में फल बाट कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया। उनके दीर्घायु होने के लिए युवाओं ने ईश्वर से प्रार्थना कि। युवाओं ने उन्हें अपने बड़े भाई की तरह राजनीति का प्रेरणास्रोत मानते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आवाहन किया। लोहिया वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष अरुण भाई ने कहा कि युवाओं को सपा से जोड़ने का सारा श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका है। उनकी अगुवाई में आज युवा तेजी से पार्टी के दामन को पकड़ने का काम करते है। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष संदीप जाटव,नगर उपाध्यक्ष मनोज यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।