अशोक साह बने शिवसेना के सिंगरौली जिलाप्रमुख




शिवसेना की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सफलता पूर्वक हुई सम्पन्न

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश अध्यक्ष ठाड़ेस्वर महावर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शिवसेना की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक  सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस बैठक में संभाग सहित जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे हालांकि बारिश ने खलल डाली जिसकी वजह से कई पदाधिकारी संभाग के नहीं पहुंच सके।समीक्षा बैठक की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष के माल्यार्पण स्वागत सत्कार से हुआ ,तत्पश्चात प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा उद्बोधन हुआ जहां प्रदेश अध्यक्ष  शिवसेना ठाड़ेस्वर महावर ने संभाग के पदाधिकारियों को संबोधित किया और शिवसेना में रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने  तनमन से कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि कोई पार्टी जो काम नहीं करती उसे शिवसेना करना जानती है शिवसेना क्या कर सकती है यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं

अशोक साह बने जिलाध्यक्ष: शिवसेना की समीक्षा बैठक में कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई जहाँ प्रदेश अध्यक्ष के हाथों एबीवीपी में कार्य कर चुके अशोक साह को पार्टी जिलाप्रमुख की नई जिम्मेदारी सौंपी गयी  जिस पर नई जिम्मेदारी मिलने पर अशोक साह ने कहा कि पार्टी ने मुझ युवा को जो दायित्व सौंपा है उस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और पार्टी के सिद्धांतों पर चल कर सिंगरौली वासियों के हित की लड़ाई को जारी रखूंगा ।वहीं कुछ अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्तियां भी हुई ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना ठाड़ेस्वर महावर,प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया लाल तिवारी, उपराज्य प्रमुख एसएन दूबे, रामदयाल पांडे एवं समस्त शिवसेना पदाधिकारी मौजूद रहे