कोरोना गाईडलाईन का पालन कराने सड़कों पर उतरा जिला प्रशासन




पुलिस अधीक्षक, ननि कमिश्रर ने दल बल सहित किया पैदल मार्च लोगों को कोविड गाईडलाईन का पालन करने हेतु की गयी गुजारिश, काटे गये चालान

काल चिंतन कार्यालय 

वैढ़न,सिंगरौली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर पूरे प्रदेश सहित सिंगरौली जिले में अपना बृहद रूप दिखा रही है। रोजना बड़ी संख्या में नये संक्रमितों की पहचान हो रही है। महामारी के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है तो दुकानदारों को व आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईस दी जा रही है । इसी क्रम में आज ननि आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली की अगुवाई में जिला प्रशासन ने शहर का भ्रमण किया तथा लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी। बुधवार शाम को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के सँयुक्त तत्वाधान में शहर भर में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च करते हुये दुकानो - प्रतिष्ठानों- ग्राहकों और राहगीरों द्वारा मास्क न लगाने वालो के ऊपर चलानी कार्यवाही की गयी । साथ ही लोगो को समझाइश दी गयी कि अपने नाक - मुंह पर मास्क अवश्य लगाकर रखें और कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करें और अपने घर से जब भी निकले मास्क जरूर लगाये । उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, नपानि आयुक्त आरपी सिंह, सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, कोतवाली टीआई अरुण पाण्डेय सहित भारी संख्या में नगर निगम और पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।