गन्नई के तेंदुहा मे सर्राटोला और कन्हैयादह के बीच खेला गया फुटबाल का फाईनल मैच, सर्राटोला टीम बनी विजेता





काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जीवन में खेलों का बहुत ही बड़ा महत्व है व आपको स्वस्थ रखने में खेल का बहुत ही बड़ा योगदान है।  यूं कहे तो आजकल खेल के प्रति ग्रामीण अंचलों में भी काफी रूचि देखी जा रही है व खिलाड़ियों के अंदर की प्रतिभा खुलकर सामने आ रही है।  इसी क्रम में सरई तहसील के गन्नई के तेंदुहा में फुटबॉल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय 16 टीम शामिल हुई, खाडीटोला, पिपरी, तिनगुडी, गीडा समेत अन्य टीम, आज के दिन फाइनल मुकाबला सर्राटोला व कन्हैयादह के बीच खेला गया, जिसमें सर्रा टोला की टीम विजेता रही। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरई युवा नेता रामधनी यादव जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे गाँव के साथी खिलाडी़यो की लंबे समय से मंशा थी कि अपने टोला मे फुटबाल का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय, मेरे द्वारा तत्काल फुटबाल और अन्य सामाग्री जैसे ड्रेस सूज व इनाम राशि की व्यवस्था  कराकर आयोजन कराया गया जो सफल रहा, वही आज के कमेंटेटर व मंच संचालन कर रहे पत्रकार मुन्ना सरकार गुप्ता ने कहा कि प्रतिभा गांव के युवाओ में है क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को इनकी प्रतिभा को बाहर लाने में सहयोग की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनु0जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल जी, विशिष्ट अतिथि कोमलचंद, गुलाब प्रसाद बैस जी, विनय वर्मा, हिरामणि, आशिष कुमार, प्रभात कुमार दुबे, शिवसंकर कुशवाहा, व महेंद यादव, वंशबहादूर, राम सिंह, बिहारी सिंह, सुपेंद सिंह, गोपाल सिंह, रामराज, रामाधार, रंगबहादूर, लाला सिंह व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।