तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल, ट्रामा सेंटर में उपचार जारी



सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के मकरोहर मुख्य मार्ग पर एक बाइक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोट आयी है। उक्त सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मकरोहर धनहरा पुल नदी के पास तेज रफ्तार बाईक ने सामने से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कृष्ण गोपाल विश्वकमा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी मकरोहर तथा एक अन्य साथी को गंभीर चोटे आयी हैं तो वहीं एक महिला को भी उक्त दुर्घटना में चोट पहुंची है। घायलों को आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं बताया जाता है कि दुर्घटना में घायल एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।