अवैध रेत का परिवहन करते टिपर को खुटार चौकी पुलिस ने किया जप्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन पर लगातार हो रही कार्यवाहियों से अवैध कारोबारियों में हड़कंप सा मच गया है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं नगर अधीक्षक देवेश कुमार पाठक व कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव ने आज अवैध रेत का परिवहन करते एक टिपर को पकड़कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान खुटार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक टिपर द्वारा ग्राम कटोली तरफ से ग्राम परसोना की तरफ अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। खुटार चौकी प्रभारी द्वारा मुखबीर द्वारा मिली सूचना की तस्दीक हेतु एक टीम रवाना की गई। जिन्होंने उक्त रास्ते में एक टिपर को रेत लोड कर जाते देखा। जिसे रोककर टिपर चालक से उक्त बालू परिवहन के कागजात मांगे तथा रेत परिवहन के कोई संबंधित कागजात नहीं मिलने पर टिपर को जप्त किया गया वहीं चालक दशरथ वियार पिता लालबाबू वियार उम्र 19 वर्ष ग्राम जरहा थाना माड़ा जिला सिंगरौली को अपराध क्रमांक 23/22 धारा 379, 414 भादवी एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत जा फौ का नोटिस तामिल कर विवेचना में लिया। साथ ही बालू लदे उक्त टिपर को सुरक्षित थाने में खड़ा करा लिया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पांडे, चौकी प्रभारी खुटार उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव समेत सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल सेन, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, विजय पटेल, आरक्षक अशोक प्रताप सिंह, दशरथ मांझी, सुमित वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।