कोविड का नियंत्रण पहली प्राथमिकता, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण हो वैक्सीनेशन: कलेक्टर




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने समय सीमा की सप्ताहित समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड का नियंत्रण सर्व प्राथमिकता की श्रेणी में हैं। अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार लक्ष्य के अनुसार कोविड संक्रमण के सैम्पलिंग कराएं। तथा बिना मास्क के बाहर पाए जाने वालों के विरुद्ध शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चालानी कार्रवाही करें। साथ ही कोरेनटाइन किए गए व्यक्तियों के भी टेस्टिंग कराएं। उन्होने निर्देश दिए कि वैक्सिनेशन 15 वर्ष से 18 वर्ष कि किशोरी एवं किशोरियों का एवं द्वितीय डोज से वंचित लोगो का लक्ष्य के अनुसार समय सीमा में पूर्ण कराएं ।सीमाओं के चेकपोस्ट पर नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी सैम्पलिंग अनिवार्य रुप से कराया जाना सुनिश्चित करें। रेण्डम चेकिंग लगातार चिन्हित स्थलो पर किया जाए। बैठक के दौरान विकासखण्डवार कोविड केयर सेंटरों एवं ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि प्रीकाशन डोज फ्रंट लाइन वर्कर अनिवार्य रुप से 18 जनवरी तक टीकाकरण कराएं अन्यथा कि थिति में उनका वेतन कटौती की जाएगी। साथ ही बुस्टर डोज को भी प्राथमिकता से कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रो की खरीदी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 45 केन्द्रो में वेरीफिकेशन के बाद खरीदी किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बाहर से आने वाली धानों पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 19 जनवरी तक सभी केन्द्रो से परिवहन कराया जाना सुनिश्चित करें। परिवहन के कार्य में तेजी लाएं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दो दिवस के अंदर शत-प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने तीन सौ दिवस की शिकायतें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के साथ-साथ लंबित सीमांकन,बटनवारा का निराकरण समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने धरनाधिकार,परसंपत्तियों,भू-अभिलेख शुद्धीकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकारी योजना,आबादी सर्वे रिपोर्ट के साथ-साथ वनाधिकार के प्रकरणों की निराकरण के प्रगति की समीक्षा करने के उपरांत निर्देश दिए कि समय सीमा के अंदर निकराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने मुख्यमंत्री स्वानिध्य योजना के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुरुप दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह,व्हीपी पाण्डेय,एसडीएम ऋषि पवार,श्रीमती संपदा सर्राफ,जिला खनिज अधिकारी एके राय,तहसीलदार कुनाल राऊत,वंशराखन,दिवाकर सिंह,सहित जिला के अन्य अधिकारी व्हीसी के माध्यम से जुड़े रहे।