नये साल पर सिंगरौलीवासियों को इको पार्क के रुप में मिली सौगात






कलेक्टर,एसपी व सीईओ जिला पंचायत व आयुक्त की उपस्थिति में सिंगरौली विधायक ने किया शुभारंभ

काल चिंतन कार्यालय,

वैढ़न,सिंगरौली। एक लंबे समय से इक्को पार्क की कल्पना कर रहे नगर वासियों को आखिर जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से नव वर्ष के अवसर पर इक्को पार्क की सौगात मिली। इस इक्को पार्क का शुभारंभ जिला कलेक्टर,एसपी,सीईओ जिला पंचायत एवं आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरोली की उपस्थिति में सिंगरोली विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया।नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय मुड़वानी डैम में नवनिर्मित इक्को पार्क का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामलल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में सम्राट जादूगर के जादू से लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन हुआ। साथ में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य ने जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पृथक कराए जाने का जिला प्रशासन से आग्रह किया।जिससे इक्को पार्क में आने-जाने वाले लोंगो को असुविधा से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मुड़वानी डैम में महानगरों की तर्ज पर वोट की सुविधा शीघ्र मुहैया कराए जाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत साकेत मालवीय, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा,पूर्व पार्षद देवेश पाण्डेय,रजनीश पाण्डेय,वरिष्ठ समाज सेवी सूरज पाण्डेय,लक्ष्मण सिंह,रीता सोनी, नगर निगम अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय,उपायुक्त आरपी वैश्य, सत्यम मिश्रा,कार्यपालन यंत्री आरके जैन आदि उपस्थित रहे।