काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शाताब्दी वर्ष के निमित्त आयोजित संगठ पर्व के तारतम्य मे आयोजित बूथ विस्तारक योजना का क्रियान्वयन जिले की तीनो विधानसभाओं के अंतर्गत 985 बूथों पर द्रूत गति से जारी है। विगत 20 जनवरी से आगामी 30 जनवरी तक जिले के समस्त शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों पर इस योजना का सफल संचालन किया जा रहा है। बूथ विस्तारक के इस बहुआयामी अभियान मे स्वयं प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, सांसद श्रीमती रीती पाठक, जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, विधायक चितरंगी अमर सिंह एवं, विधायक देवसर सुभाष वर्मा अपनी निरंतर भूमिका अदा कर रहे हैं। समस्त शीर्ष पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ साथ समस्त जिले के पदाधिकारी, मंडलों के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी, समस्त मंडल विस्तारक एवं समस्त बूथ विस्तारकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं को मिलाकर 3 हजार से अधिक कार्यकर्ता इस अभियान मे अपनी निरंतर सहभागिता निभा रहे हैं।
जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना के इस महाभियान मे समस्त बूथ समितियों के सत्यापन के साथ साथ बूथ स्तर तक की जानकारी का संगठन एप के माध्यम से डिजिटलाइजेशन हो रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश भर के 65 हजार से अधिक बूथ समितियों एवं बूथों के डाटा का एकत्रीकरण होगा ताकि आगामी समय मे संगठनात्मक कार्यों हेतु समस्त जानकारी सिगल क्लिक पर एक स्थान मे उपलब्ध हो सकेगी । भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के इस बहुआयामी और महत्वपूर्ण अभियान मे सिंगरौली जिले के समस्त कार्यकर्ता अपने वरिष्ठों के साथ पूरी तन्मयता एवं अभूतपूर्व उत्साह के साथ जुटे हुये हैं। कार्यकर्ताओं के इस प्रकार की एकजुटता एवं निष्ठा से भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली इस महाभियान मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये निष्चित ही प्रदेश मे अव्वल रहेगी।