स्वच्छता सम्मान सेवा समारोह में सम्मानित हुए शहर के चैंपियन




स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को आगे लाने हुए संकल्पित

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली शहर में स्वच्छता के प्रति सहभागिता और सहयोग हेतु विभिन्न चैंपियन का सम्मान नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा किया गया और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में बेहतर पायदान पर लाने के लिए संकल्प लिया गया।नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय की उपस्तिथि में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के चयनित विजेताओ को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया। शहर में नागरिक भागीदारी बढ़ाने आयोजित की गई स्वच्छता प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत जिंगल बेल,शार्ट मूवी,नुक्कड़ नाटक, म्यूरल आर्ट और ड्राइंग/पोस्टर की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसके विजेताओ में निम्न विजेता रहे-ड्राइंग/पोस्टर मेकिंग-प्रथम - ऋचा द्विवेदी,द्वितीय- अनुराग कुमार सेन, तृतीय- हर्ष सिन्हा, जिंगल बेल-प्रथम- अनिल आशियाना, द्वितीय-अशोक पाण्डेय, तृतीय-अवनीश चौबे म्यूरल आर्ट/वाल पेंटिंग- प्रथम- नूरी फातिमा, द्वितीय-महजबी परवीन, तृतीय-नीतू शर्मा शार्ट मूवी/वीडियो-प्रथम- अनिल आशियाना,द्वितीय- अजय कुमार विश्वकर्मा, तृतीय-जितेंद्र शाह। नुक्कड़ नाटक-प्रथम- हाई स्कूल शाहपुर, द्वितीय-अम्बेडकर स्मृति स्कूल मोरवा, तृतीय-कार्तिक तिवारी समूह। शहर में दूसरी प्रतियोगिता स्वच्छ वार्ड रैंकिंग आयोजित की गई थी जिसके विजेता ये रहे जिन्हें सम्मानित किया गया- स्वच्छ होटल/रेस्टोरेंट- प्रथम- होटल सत्या इंटरनेशनल, द्वितीय- होटल राजकमल, तृतीय-होटल मीड टाउन, स्वच्छ अस्पताल-प्रथम- विंध्या हॉस्पिटल एनटीपीसी, द्वितीय- जिला अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर, तृतीय-नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयन्त, स्वच्छ शासकीय कार्यालय-प्रथम- एडमिन बिल्ड़िंग एनटीपीसी, द्वितीय- एनसीएल हेड क्वार्टर मोरवा, तृतीय- जिला पंचायत सिंगरौली।  स्वच्छ रहवासी समिति- प्रथम- आनंद विहार रहवासी समिति, द्वितीय- समृद्धि रहवासी कल्याण समिति, तृतीय- बसन्त विहार रहवासी समिति। स्वच्छ बाजार समिति- प्रथम- व्यापार मंडल सिंगरौली, द्वितीय- संयुक्त व्यापार मंडल वैढ़न, तृतीय-उर्जान्चल व्यापार मंडल मोरवा। स्वच्छ स्कूल(शासकीय)-प्रथम- केंद्रीय विद्यालय जयन्त, द्वितीय- हाई स्कूल शाहपुर, तृतीय- उत्कृष्ट विद्यालय वैढ़न। स्वच्छ स्कूल(अशासकीय)- प्रथम- डीएवी स्कूल कृष्ण विहार, द्वितीय- डी पॉल स्कूल विन्ध्यनगर, तृतीय- डीएवी अमलोरीशहर में स्वच्छता में लगातार सहयोगी भूमिका में रहने वाले नागरिकों को स्वच्छता चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रहें- स्वच्छता चैंपियन(पुरुष)- मिथलेश राणा, अंकुर सोनी, आदित्या सिन्हा, सन्तोष मेहतर(सफाईमित्र), पम्मू(सफाईमित्र) स्वच्छता चैंपियन(महिला)-नेहा गोस्वामी, महिमा सिंह, पार्वती(सफाईमित्र), दिव्या शुक्ला,आशा(सफाईमित्र)। स्वच्छता के समस्याओं के समाधान देने हेतु नागरिको के लिए स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निम्न को बेस्ट आईडिया के लिए सम्मानित किया गया- हीना खातून, अंकुश दुबे, रवि शंकर तिवारी। उक्त समारोह में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय, ब्रान्ड़ एम्बेसडर डॉ डीके मिश्रा व इंदु बाला,स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी,स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार सिंह, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला सहित विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।