सहायक संचालक शिक्षा विभाग एस.बी.सिंह ने किया देवसर का दौरा



15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराने हेतु सभी शिक्षकों को दिये निर्देश 

सिंगरौली/- सहायक संचालक शिक्षा विभाग एस.बी.सिंह का दौरा बीते 17 जनवरी दिन सोमवार को विकास खण्ड देवसर में हुआ।जहॉ 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दौरा किया गया।इस दौरान अंतरवा, सहुआर,ढोंगा,सरौंधा,डोड़की सहित कई स्कूलों में पहुंचकर कोविड टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने हेतु अभिभावकों से विचार विमर्श किया गया।वहीं 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो पाये इसके लिए उन्हे प्रोत्साहित कियागया।वहीं स्वयं संचालक महोदय द्वारा अस्पताल से वैक्सीन लेते हुए अंतरवा एवं ढोंगा स्कूल में 35 बच्चों का टीकाकरण करवाया गया।साथ ही सरौंधा संकुल में टीकाकरण की धीमी गति होने पर प्राचार्य को मार्गदर्शन देते हुए निर्देश भी दिए कि सभी शिक्षकों की ड्यूटी वार्डवार एवं मुहल्ले वॉर लगाई जाये।उन्होंने कडे निर्देश भी दिए कि यदि शिक्षकों के द्वारा लापरवाही की जाती है तो 7 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जावेगी।अत: सभी शिक्षक पुरजोर प्रयास कर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों ईआ टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।