बच्चों में कोविड टीकाकरण के लिए एनसीएल ने कसी कमर, विद्यालयों में चल रहा है टीकाकरण




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने, जिला प्रशासन के साथ मिलकर, अपने सभी वित्त पोषित व अन्य संबद्ध विद्यालयों में अपने कर्मियों,संविदा कर्मियों एवं अन्य स्थानीय बच्चों के कोविड टीकाकरण की व्यापक मुहिम शुरू की है।  3 जनवरी 2022 से शुरू की गयी इस मुहिम में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। एनसीएल की विभिन्न कोयला परियोजनाओं में संचालित विद्यालयों में, कुल 12 केन्द्रों पर चल रहे कोविड  टीकाकरण में अभी तक लगभग 3700 से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं जिनमें से 992 टीके एनसीएल कर्मियों के बच्चों को लगे हैं । गौरतलब है कि एनसीएल मेँ माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आह्वान पर, 'सब को वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीनÓ कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाकर पहले ही सभी पात्र कर्मियों व संविदा कर्मियों का शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 


तीसरी लहर के लिए एनसीएल की तैयारियां

कोविड की तीसरी लहर के अंदेशे के क्रम में  राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने व अपने कर्मियों व हितग्राहियों की सुरक्षा के दृष्टिगत, अबाध कोयला उत्पादन हेतु एनसीएल अपनी सभी खदानों, इकाइयों व कार्यालयों में सुरक्षा के भरपूर उपाय कर रही है।  सभी जगह व्यापक सेनीटाइजेसन, साफ सफाई,  मास्क की अनिवार्यता, उचित दूरी बनाए रखना सहित सभी निवारक तरीके अपनाए जा रहें हैं । एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर स्थापित किए गए हैं ।  साथ ही एनसीएल परिसरों में बिना मास्क की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए  विशेष कोविड सेल की स्थापना भी की गई है ।