एनटीपीसी-विंध्याचल में मनाया गया नववर्ष



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के प्रशासनिक-भवन मेँ सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए एवं सभी एहतियातों का पालन करते हुए प्रात: 09.00 बजे हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक ने केक काटकर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार के अलावा परियोजना के महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2022 आप सभी के जीवन में नए उत्साह एवं ऊर्जा का संचार करे और हम सभी मिलकर एनटीपीसी-लिमिटेड के साथ-साथ अपनी परियोजना एनटीपीसी-विंध्याचल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। हमें एनटीपीसी पर गर्व है, हमें गर्व है अपने विंध्याचल स्टेशन पर जिसने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान से राष्ट्र के विकास को प्रगति प्रदान की है और राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र बनने की उपलब्धि प्राप्त की है। पिछले एक वर्ष के दौरान हमारे स्टेशन नें नई उचाइयों को प्राप्त किया है और कई उपलब्धियाँ हासिल की है। विगत वर्ष 2021 समस्त संसार के लिए कोरोना महामारी के रूप में संकट की घड़ी लाया। इस विषम परिस्थिति में भी हम सभी ने अनेक चुनौतियों का सामना सामूहिक उत्तरदायित्व के बोध के साथ एक टीम के रूप मेँ बड़ी ही कुशलता एवं पेशेवर दृष्टिकोण के साथ किया। मुझे विश्वास है कि हम अपनी कार्य दक्षता एवं टीम भावना से विंध्याचल स्टेशन के विद्युत उत्पादन की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखेंगे। प्रशासनिक-भवन के पश्चात नववर्ष के अवसर पर परियोजना के स्टेज-1 सेवा-भवन एवं स्टेज-4 सेवा-भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा-भवन मेँ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार नें नववर्ष के सुअवसर पर केक काटा और सभी कर्मचारियों को आने वाले वर्ष हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी। इस समारोह में भी प्लांट क्षेत्र के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।