जिले में बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी ने किया शहर का पैदल भ्रमण






लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर हुयी चलानी कार्यवाही

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। जिले में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है। राहत की बात यह है कि इस बार के कोरोना संक्रमितों को चिकित्सालय में भर्ती होने की कम ही जरूरत पड़ रही है इसके बावजूद बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज रविवार को जिला कलेक्टर रजीव रंजन मीणा, एसपी बीरेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, सभी थानों के नगर निगरीक्षकों ने दल बल सहित जिला मुख्यालय के भीड़ भाड़ वाले इलाकों का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर तथा बिना मास्क के मिले राहगीरों पर चालानी कार्यवाही की गयी। 

 कोरोना महामारी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सड़कों पर उतरे कलेक्टर एसपी ने दुकानदारों को समझाईश दी तथा हर हाल में मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान कलेक्टर श्री मीना तथा एसपी श्री सिंह ने दल बल सहित जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट से निकलकर माजनमोड़ की सड़कों से होते हुये वैढ़न के चौपाटी के आस-पास, विदेशी शराब दुकान के पास, पुरानी सब्जी मण्डी, काली मंदिर रोड, तुलसी मार्ग, नूरी मार्केट आदि का भ्रमण कर दुकानदारों तथा राहगीरों को कोरोना से बचने हेतु कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत दी।  इस दौरान कुछ दुकानदार ऐसे भी मिले जो मास्क नहीं लगाये थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। ऐसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल चालान कर उनसे जुर्माना भरवाया गया तथा सख्त हिदायत दी गयी कि यदि इसी तरह की लापरवाही आगे भी जारी रहेगी तो दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा। 

कलेक्टर एसपी ने जिला मुख्यालय का भ्रमण करने के पश्चात वाहन से नवानगर होते हुये, जयंत, मोरवा का भी भ्रमण किया तथा वहां भी दुकानदारों तथा आम लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के साथ आरआरटी टीम, पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।